एनेक्सी भवन में शनिवार को उद्यमियों, व्यापारिक संगठनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संवाद. |
GO GORAKHPUR: गोरखपुर सिर्फ एक शहर का नाम नहीं, व्यापार का बड़ा केंद्र है. गोरखपुर जितना बिज़नेस पूरे देश में कहीं और नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार आदि के लिए करीब सात करोड़ लोग गोरखपुर पर निर्भर हैं. बदलते गोरखपुर की नई तस्वीर में सबको अपना योगदान देना है. यहां के उद्यमी और व्यापारी निवेश करेंगे तो बाहर के निवेशक भी यहां आने के लिए प्रेरित होंगे.
यह बातें मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों संग संवाद करते हुए कही. उद्यमियों व व्यापारियों के सझावों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि गोरखपुर और हम सबकी पहचान एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. आप सबने साढ़े पांच साल में बदलते गोरखपुर को देखा है. एनसीआर को छोड़ दें तो जितना निवेश गोरखपुर में हुआ है उतना कहीं और नहीं दिखता.
खास बातें
- यूपी से निर्यात में 1.56 लाख करोड़ रुपए का योगदान ओडीओपी का रहा
- यूपी की मिशन शक्ति और अभ्युदय कोचिंग योजना भी देश में नजीर बनी
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी देश में दूसरे नम्बर पर
- देश में कम खर्च में सेफ सिटी का शानदार मॉडल तैयार कर सकता है गोरखपुर
- उद्यमियों व व्यापारियों के सहयोग से चौराहों पर लगवाए जा रहे सीसी कैमरों की पहल सराहनीय -शानदार एवं सुदृढ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की पहली शर्त
- निवेश के लिए मजबूत रखें लैंड बैंक
- फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए गोरखपुर के उद्यमियों व व्यापारियों को सीएम ने किया आमंत्रित
- आमदनी बढ़ाने के लिए निवेश बढ़ाना होगा
- एमएसएमई विभाग को पैकेजिंग इंस्टिट्यूट खोलने का दिया निर्देश
- प्रोडक्ट की शानदार पैकेजिंग पर देना होगा ध्यान