गोरखपुर ज़ू घूमने जा रहे हैं तो टिकट आनलाइन ले लें. बहुत कम लोगों को ही पता है कि ज़ू की आफिशियल वेबसाइट पर आनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा भी है. ज़ू पहुंचने से पहले टिकट बुक कर लेने से आपका समय बचेगा. आइए, हम आपको बताते हैं कि ज़ू का आनलाइन टिकट कैसे बुक करना है…
ज़ू का टिकट आनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले गोरखपुर ज़ू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-
https://www.gorakhpurzoo.org/
वेबसाइट के मुख्य पेज पर दायीं ओर आपको ‘बुक टिकट’ का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद टिकट बुकिंग का अगला पेज खुलेगा जहां आपको ज़ू घूमने जा रहे परिवार के सभी लोगों की संख्या, उनकी उम्र के अनुसार देनी होगी. इससे पहले, आपको वह तारीख चुननी होगी, जब आप ज़ू जाना चाहते हैं. तारीख चयन के विकल्प पर क्लिक करते ही ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा जिसमें आप डेट चुन सकते हैं.
इसी पेज में नीचे की ओर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करते ही आप बुकिंग के अगले चरण पर पहुंच जाते हैं.
इस चरण में आपको अपने विवरण की जांच करने के बाद भुगतान करने पर प्रोसीड करना होगा. यहां आपको जानकारी मिल जाती है कि कितना भुगतान करना है. गौरतलब है कि बल्क बुकिंग पर ज़ू की ओर से डिसकाउंट आफर किया जाता है. यह 15 से 20 प्रतिशत तक हो सकता है. अगर आपकी बुकिंग, डिसकाउंट के दायरे में आती है तो वेबसाइट पर अपने आप वह शो करने लगेगा.
सबसे आखिरी चरण भुगतान करने का है. आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं या नेट बैंकिंग के जरिए बुकिंग की जा सकती है.
भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको टिकट बुकिंग पूरा होने का नोटिफिकेशन मिलता है. आखिरी चरण में पेज यह दिखाता है कि आपकी बुकिंग संपन्न हो गई.
इसके बाद, बस तय दिन पर परिवार के साथ पहुंचें और मोबाइल पर टिकट की डिटेल दिखाकर परिवार के साथ ज़ू का आनंद लें.