File Photo |
Go Gorakhpur: थाइलैंड में आयोजित छठवें एशिया पैसिफिक डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोरखपुर की बिटिया और उभरती हुई बैडमिंटन सनसनी आदित्या यादव (12 वर्ष) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. आदित्या ने अंडर-21 वर्ग के युगल में स्वर्ण पदक तो एकल और मिश्रित युगल में रजत पदक हासिल कर भारत का परचम लहराया है.
शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में भारतीय जोड़ी आदित्या यादव और तमिलनाडु की जरलीन ने महिला युगल स्पर्धा में जापान की माइकेमता और यूमीकातेयामा कोजोड़ी को 21-6 और 21-12 अंक से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. मिश्रित युगल में भारत की ही दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं. जरलीन और नितिन की जोड़ी ने आदित्या और प्रखर की जोड़ी को 2116, 21-12 अंक से पराजित किया, इससे आदित्या व उनके जोड़ीदार को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
सीनियरवर्ग में अभी कायम हैं उम्मीदें : इस चैंपियनशिप में आदित्या यादव सीनियर वर्ग में भी देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने सीनियर वर्ग में एकल और मिक्स डबल्स में एक-एक मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
एकल स्पर्धा के फाइनल मैच में हुई रिटायर्ड हर्ट : आदित्या यादव ने एकल स्पर्धा में भारतीय खिलाडी जरलीन को कडी टक्कर दी. मैच के दौरान ही उनके पैर में क्रैप आ गया, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. फिजियोथेरेपिस्ट ने कोशिश की लेकिन कोई आराम नहीं मिला. अंतत: जरलीन को मैच का विजेता घोषित किया गया. आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ ने बताया कि चोट लगने के कारण उसके मैच खेलने पर संशय बना हुआ है.