आरोप: बिना मान्यता वाले पैरामेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर छात्रों से ठगी
राज नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र सड़क पर प्रदर्शन करते हुए. (File Photo) |
Go Gorakhpur: गोरखपुर की दो महिला डॉक्टरों ने गैंग बनाकर छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ किया. अपनी तरह का यह पहला मामला तब सामने आया जब छात्रों ने उग्र आंदोलन शुरू किया. खुद का करियर तबाह होते देख सैकड़ों छात्रों के पास आंदोलन के सिवाय कोई चारा नहीं था. उग्र आंदोलन की वजह से छात्रों को पुलिस की सख्ती का शिकार भी होना पड़ा, लेकिन उनके आंदोलन का ही असर रहा कि पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच की और आरोपित चिकित्सकों को हवालात के भीतर पहुंचा दिया.
फरवरी-मार्च में छात्रों ने किया था उग्र आंदोलन: गोरखपुर शहर में चलने वाले राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज ने पहले तो छात्रों का भरोसा जीता फिर वह किया जो चिकित्सा शिक्षा के पेशे में बर्दाश्त के काबिल नहीं माना जा सकता. आरोप है कि पिपराइच रोड स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज ने बिना मान्यता सैकड़ों छात्रों का विभिन्न कोर्स में दाखिला ले लिया. छात्र-छात्राओं से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली गई. दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कॉलेज की मान्यता की तस्दीक अपने स्तर पर करनी शुरू कर दी. जब उन्हें लगा कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है तो वे उग्र हो गए. फरवरी में छात्र सड़क पर उतर गए और गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया. छात्र-छात्राओं ने रास्ता जाम कर दिया था. खुद पर पेट्रोल छिड़ककर व नाले में कूदकर जान देने की कोशिश भी की, आंदोलनरत छात्रों ने मांग की थी कालेज को जब तक सील नहीं किया जाता, उन्हें दूसरे कालेज में प्रवेश नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. कालेज के सामने रास्ता जाम करने वाले छात्रों ने पुलिस को बताया था कि कालेज प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है. कालेज डिग्री के नाम पर उनसे रुपये वसूलता रहा है और अभी तक न उनकी परीक्षाएं हुई हैं और न कालेज की तरफ से उन्हें किसी सेमेस्टर का परीक्षाफल दिया गया.
इन पर कसा शिकंजा: इस हफ्ते पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न मेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राओं को झांसे में लेकर फर्जी तरीके से राज नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश देने के मामले में दो महिला डॉक्टर सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोगों में श्याम नरायन मौर्य निवासी करमहा झुंगिया बाजार गुलरिहा, शोभितानन्दन यादव निवासी खोरिया थाना लालगंज जिला बस्ती, डॉ. मनीषा यादव पत्नी डॉ. अभिषेक यादव निवासी 257 बी राज नर्सिंग होम दुर्गाबाड़ी रोड, थाना कोतवाली, डॉ. पूनम यादव पत्नी अरूणेन्द्र यादव, निवासी 192 ई, बशारतपुर, शिवपुरम थाना शाहपुर गोरखपुर हैं.