GO GORAKHPUR: नंदानगर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की स्वास्थ्य सेवाओं की वृखंला में शनिवार को वह अपेक्षित आपातकालीन सेवा की नई कड़ी जुड़ गई. इसका संस्थान की कार्यकारी निदेशिका प्रो.सरेखा किशोर ने फीता काटकर शुभारंभ किया. सेवा के शुरूहोने से दूर दराज से आए मरीजों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया हो सकेंगी.
सेवा का शुभारंभ करते हुए कार्यकारी निदेशिका प्रो. सुरेखा किशोर ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं का होना एक बड़े मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाओं के पूरा होने का सूचक है. सेवा के शुरू होने से रोगियों को आपातकालीन उपचार मिलनी शुरू हो जायेगी. इस सम्बन्ध में एसजीपीजीआई से आकर एम्स के ट्रामा और आपातकालीन सेवा का प्रभार सम्भालने वाले डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि इस सेवा के तहत एक्सीडेंटल केस के साथ अन्य गम्भीर बीमारी के आकस्मिक मरीजों को सेवा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए 22 बेड की क्षमता के साथ आकस्मिक सेवा शुरू की गई है. आगे एक से दो सप्ताह के भीतर 5 बेड की क्षमता के साथ आईसीयू सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. इस अवसर पर डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र कुमार पीपल, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. रुचिका अग्रवाल, डॉ. मुकुल सिंह आदि चिकित्सक मौजूद रहे.