- पैदल भागना लगा ज्यादा सुरक्षित, कार मौके पर ही छोड़कर भागे तस्कर
GO GORAKHPUR: बिहार के शराब तस्करों ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगाए गए बैरियर पर यूपी पुलिस के सिपाही को एसयूवी से रौंद दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी और पैदल ही भाग निकले. गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान हो गई है. पुलिस चालक और गाड़ी के मालिक की गिरफ्तारी में जुटी है.
बिहार में कथित तौर पर शराबबंदी है. इसकी वजह से तस्कर यूपी से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. इसकी वजह से यूपी पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार को भोर में हुई दुस्साहसिक वारदात इसी का नतीजा कही जा सकती है. दरअसल, देवरिया के केरवनिया पक्के पुल से शराब तस्करी की रोकथाम के लिए, वहां बैरियर लगाया गया है. बुधवार को बैरियर पर गाजीपुर के मूल निवासी सिपाही महानंद सिंह यादव और होमगार्ड के जवान चन्द्रभूषण की ड्यूटी लगी थी. बुधवार की भोर में लगभग साढ़े तीन बजे बैरियर पर ड्यूटी की निगरानी के लिए थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अंकित सिंह अपनी जांच-पड़ताल करके वापस आ गए. बताया जाता है कि वहां रोजाना भोर में एक स्कार्पियो भिंगारी के तरफ से आती थी और कुछ देर बाद दो गाड़ियों के साथ वापस जाती थी. माना जा रहा है कि शराब तस्कर सम्भवतः अपने व्यवसाय के रूट की निगरानी करते थे. रास्ता साफ होने के बाद ही वे जाते थे.
बुधवार की भोर में उनके आते ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरियर गिरा दिया. पुलिस को देखकर शराब तस्करों ने अपनी एसयूवी की स्पीड और बढ़ा दी. उन्होंने बैरियर तोड़ दिया. बैरियर टूटते ही वह ड्यूटी पर तैनात सिपाही महानन्द सिंह यादव के सिर पर गिर पड़ा. वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में वहां मौजूद होमगार्ड जवान चन्द्रभूषण बाल-बाल बच गए. महानन्द सिंह की गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई. सिपाही महानन्द सिंह यादव पुत्र देवनारायण यादव ग्राम हरिवलल्मपुर थाना जमनियां जनपद गाजीपुर के मूल निवासी थे.
देवरिया पुलिस के एसपी संकल्प शर्मा ने मीडिया को बताया कि एसयूवी के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान हो गई है. बीआर28पी 2507 नंबर विजय कुमार माझी पुत्र गुरबारी माझी गोपालगंज बिहार के नाम से है. इसका 26 अगस्त 2020 को आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है.
शहर की बड़ी खबरों का अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सऐप चैनल/टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
#LiquorSmuggling #UPPolice #CrimeNews #BorderIncident #Bihar #LawEnforcement #CrimeInvestigation #PoliceChase #SafetyMatters #StayInformed #CrimeAlert
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.