File Photo |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद इलेक्ट्रिक बस सेवा का दायरा बढ़ गया है. सोमवार को पिपराइच, पीपीगंज के लिए और मंगलवार को कौड़ीराम के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी। बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्र के विधायकों की ओर से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री से जनप्रतिनिधियों ने बस सेवा का विस्तार करने की मांग की थी. नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि तीनों रूट पर दो—दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. यात्रियों की संख्या के आधार पर भविष्य में विस्तार किया जाएगा. पीपीगंज के लिए बस गोलघर स्थित काली मंदिर से मिलेगी. सोमवार को पीपीगंज में कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह और पिपराइच में विधायक महेन्द्र पाल सिंह इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीपीगंज में किन्नर बोर्ड की सदस्य व किन्नर महामंडलेश्वर कनकेश्वरी गिरी की भी उपस्थिति रहेगी. मंगलवार को कौड़ीराम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. यहां स्थानीय विधायक डॉ. विमलेश पासवान हरी झंडी दिखाएंगे. वाराणसी मार्ग पर महावीर छपरा तक बस चल रही है. इसका विस्तार कौड़ीराम तक के लिए किया जा रहा है.