गोरखनाथ मंदिर प्रांगण: फाइल फोटो |
शनिवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मकर संक्रांति मेले की तैयारी बैठक की समीक्षा की. बैठक में कहा कि हर साल की तरह मंदिर में बैरिकेडिंग, जूता-स्टैंड, अस्थायी शौचालय, मोबाइल टॉयलेट लगाने, अस्थायी हैंडपंप आदि की तैयारी समय से कराने कराएं. मेले व मंदिर परिसर में सड़क व स्ट्रीट लाइट का कार्य को प्राथमिकता पर कराने, मकर संक्रांति पर पूरे शहर मे होर्डिंग लगाने, मंदिर जाने वाली रोड पर गेट बनवाने, कलर चूना व रंगोली पूर्व की तरह बनवाने, गैस हीटर तथा अलाव की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया. निर्देश दिया कि मेले को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप मे मनाया जाएगा. मेले के समस्त दुकानों से हर व गीले कूड़े का कलेक्शन किया जाएगा.