GO GORAKHPUR: बुधवार को गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत फीकी रही लेकिन दिन ढलते-ढलते इसमें रंगत बढ़ती गई. सुबह कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कुर्सियां खाली दिखीं तो अधिकारियों को पर्यटन मंत्री की नाराजगी झेलनी पड़ी लेकिन शाम होने तक पूरा आयोजन स्थल बॉलीवुड की रंगीनियों और गोरखपुर की सामाजिक-सांस्कृतिक परंपराओं की झलकियों से रंग उठा…
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ईको टूरिज्म की अद्भुत संभावना है. प्रदेश में इसे बढ़ाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. रामगढ़ ताल के सुंदरीकरण को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे पहचान बनाने में सफल हो रहा है. पयर्टन एवं प्रदेश को एक नई दिशा मिल रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर ही नहीं पूरा प्रदेश विकास की ऊंचाइयों की ओर निरन्तर बढ़ रहा है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब उत्तर प्रदेश एक ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी संस्कृति मंत्रालय के द्वारा छात्रों एवं अधिक से अधिक कलाकारों को जोड़ने का कार्य किया गया है, जिसके द्वारा भोजपुरी, बुंदेली, अवधी तथा ब्रज क्षेत्र के कलाकारों को समाज के बीच से राज्य देश व अर्न्तराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने एवं उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य उप्र सरकार कर रही है. सरकार ने कलाकारों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में मानदेय पहुंचाकर भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता का माहौल बनाया है, जो एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि युवा क्लब बनाकर युवाओं की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है.
सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है. इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया गया है. महोत्सव में विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र है. उन्होंने जनता से अपील किया कि वे महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होकर मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करें.