Photo: Social Media |
Go Gorakhpur: कुशीनगर के तमकुहीराज इलाके में थाने से महज एक किलोमीटर दूर चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया. यशोदा नगर वार्ड नं. दो स्थित हरिहरपुर चौराहे पर लगे एसबीआई के एटीएम की कैश ट्राली चोरों ने गैस कटर से काट दी और कैश उड़ा ले गए. सुबह तक पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. घटना के बारे में सूचना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब स्थानीय पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. एटीएम की कैश ट्राली के साथ साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर अपने साथ उठा ले गए.
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी गोरखपुर ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं. एसपी ने दावा किया है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा. पुलिस कप्तान ने उपनिरीक्षक संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, सिपाही मानवेन्द्र सिंह, राजन चौहान और अंजारुल हक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.