एलन मस्क के ट्विट का स्क्रीनशॉट |
GO GORAKHPUR: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि यदि एपल और गूगल को एप स्टोर से ट्विटर हटाया जाता है तो वह वैकल्पिक स्मार्टफोन का उत्पादन करेंगे. उन्होंने कहा कि एपल और एंड्रायड उत्पादों से मुकाबले के लिए यह स्मार्टफोन बनाया जाएगा. वहीं एक अन्य ट्वीट में मस्क ने बताया है कि ट्विटर पर पिछले हफ्ते डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.6 मिलियन पहुंच गई जो अब तक सबसे अधिक है.
ट्विटर इस समय एपल और गूगल के एप स्टोर्स की ओर से कड़ी जांच का सामना कर रहा है मस्क को चिंता है कि ट्विटर को दोनों एप स्टोर्स से हटाया जा सकता है. दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यदि एपल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं तो एलन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिए.’ इसके जवाब में मस्क ने लिखा, “मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसा नहीं होगा. लेकिन हां, अगर कोई अन्य विकल्प नहीं होगा तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाउंगा.’ मस्क के ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, मुझे यकीन है कि मस्क स्मार्टफोन क्षेत्र में क्रांति ला देंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह पहले से ही ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं.” एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बहाल कर दिया हैं, क्योंकि ट्रंप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया. उन्होंने कहा कि माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर सभी के लिए निष्पक्ष होना चाहिए.