GO GORAKHPUR: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ली, वहीं शहरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. लोगों ने अपने तिरंगा फहराया और उसके साथ सेल्फी ली. युवाओं ने तिरंगा के साथ सेल्फी http://harghartiranga.com पर अपलोड की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ली थी. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया था.
तिरंगा फहराकर सेल्फी लेते सदर सांसद रवि किशन
Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ली, वहीं शहरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. लोगों ने अपने तिरंगा फहराया और उसके साथ सेल्फी ली. युवाओं ने तिरंगा के साथ सेल्फी http://harghartiranga.com पर अपलोड की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ली थी. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया था.

भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों के साथ डॉ. रोधा मोहन दास अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने तिरंगा के साथ सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. गोरखपुर सदर से सांसद अभिनेता रवि किशन ने भी ट्विटर पर तिरंगा के साथ सेल्फी पोस्ट की. वहीं गोरखपुर शहर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी अपने आवास पर तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
नगर आयुक्त डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव

सोमवार को शहर के बाजार, दुकानें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आईं. हर तरफ आजादी के जश्न का जोर देखने को मिला. दुकानों पर तिरंगा खरीदने के लिए बच्चों में होड़ लगी रही. शहर में कई संगठनों ने जहां​ तिरंगा यात्रा निकाली वहीं लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी का जश्न शहर के लोगों ने अपने अपने ढंग से मनाया. स्कूलों में जहां स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोर शोर से चलती रहीं वहीं युवा तिरंगे के साथ ​सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखे.

यातायात पुलिस ने बैंड की प्रस्तुति दी 
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यातायात पुलिस ने खास प्रस्तुति दी. यातायात पुलिस ने शहर के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों पर आम नागरिकों को राष्ट्रीय गौरव भावना से प्रेरित करने के लिए नेहरू इंटर कॉलेज बिछिया से शुरू करके गोरखपुर कारागार तक बैण्ड का प्रस्तुतिकरण किया. इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे.

#HarGharTiranga #TricolorCampaign #PatrioticSelfies #BJPLeaders #PeopleParticipation #FlagHoisting #NationalFlag #CommunityEngagement #PatrioticSpirit #YogiAdityanath #PMModiCall #UnityInDiversity

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.