जिले के तीन सील अस्पतालों का ताला कैसे खुल गया, होगी जांच
GO GORAKHPUR: जिन अस्पतालों को जिला प्रशासन ने खामियों के चलते सील किया था, उनकी सील खोल दी गई. एक अस्पताल संचालक को दूसरे नाम से लाइसेंस थमा दिया गया है. गोरखनाथ के निवासी मो. जमशेद जिद्दी ने मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी से इसकी शिकायत की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पर वसूली करने का आरोप भी लगाया है. मंडलायुक्त ने सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने 15 दिन में आख्या मांगी है.
मो. जमशेद जिद्दी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि भटहट क्षेत्र के वैष्णवी अस्पताल को एडीएम ने सील किया था. छापे के दौरान संचालक रोगियों के वार्ड में ताला लगाकर भाग गया था. कूड़ाघाट में न्यू पीके डायग्नोस्टिक सेंटर को जिलाधिकारी के निर्देश पर सील किया गया था. मामला हाईकोर्ट में लंबित है लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सील तोड़ दी गई. पैडलेगंज में न्यू लोटस हास्पिटल को जिला प्रशासन की टीम ने सील किया था. तीन माह पहले ही उसकी सील तोड़ दी गई. अब उसी स्थान पर सिटी हब के नाम से नया लाइसेंस जारी कर दिया गया. इससे यह साफ है कि पूरा खेल जिले के कर्मचारी-अधिकारी मिलकर खेल रहे हैं. इस संबंध में सीएमओ डॉ. दुबे ने मीडिया को बताया कि जांच का निर्देश मिला है. 15 दिन के अंदर जांच कराकर आख्या प्रस्तुत कर दी जाएगी.