Poha, Taste of Gorakhpur


पोहा मावा लड्डू
सामग्री: नागपुरी पोहा 1 कप, पिसी चीनी 1/4 कप, घी 2 टेबल स्पून, इलायची पाउडर 1/2 टी स्पून, सूखे मेवे 1 टेबल स्पून, 10 बादाम दो फांक किए 
विधि: पोहे कड़ाही में अच्छी तरह भून लें उसका पाउडर बना लें. मावा को मंदी आंच पर भून लें. बड़े से बर्तन में पोहे का पिसा हुआ पाउडर व मावा, चीनी, इलायची पाउडर, कटे सूखे मेवे और घी गरम करके मिला दें. जल्दी जल्दी गुनगुना होने पर लड्डू बनाएं. ऊपर से बादाम के फांक चिपका दे. पोहा मावा के लड्डू तैयार है. 
पोहा हंग कर्ड
सामग्री: पोहा 1/4 कप मोटा वाला, कच्ची मूंगफली 1 कप, सिघाड़े का आटा 1 कप, बंधा हुआ चक्का दही 2 टेबल स्पून, कालीमिर्ची पाउडर 1/2 टी स्पून, नमक स्वादानुसार, तेल तलने के लिए 
विधि: कच्ची मूंगफली को दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें. सिघाड़े के आटे में काली मिर्च, दही और नमक डाल कर मिलायें. पानी की सहायता से घोल बना लें. भीगी मूंगफली व पोहा को उसमें मिलाकर तेल में तलती और निकालती जाएं. चटनी के साथ गरमा गरम हंग कई पीनट स्नैक को कभी भी परोसे. 
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र