गाजियाबाद

गाजियाबाद: पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खाया जहर, मरने से पहले बनाया वीडियो

अपराध समाचार
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से पहले दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई।

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से पहले दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ससुराल वालों ने संपत्ति के लिए किया प्रताड़ित

पिलखुवा के पास भोजपुर गांव के रहने वाले किसान मनीष कुमार गुलाब की खेती करते थे। लगभग दो साल पहले उनकी शादी बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ककरियां खेड़ा गांव की वर्षा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही वर्षा और उसके परिवार वाले मनीष पर अपनी पैतृक संपत्ति वर्षा के नाम कराने का दबाव बना रहे थे।

‘जहर खाकर मर जाना, पर हमारे घर मत आना’

मनीष के छोटे भाई हर्ष कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को मनीष अपनी पत्नी को लेने ससुराल गए थे। वहां ससुराल वालों ने उन्हें संपत्ति पत्नी के नाम करने के लिए मजबूर किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। प्रताड़ना यहीं नहीं रुकी, ससुराल वालों ने मनीष को अपमानित करते हुए ताना मारा और कहा कि “अगर संपत्ति वर्षा के नाम नहीं करा सकते तो जहर खाकर मर जाना, पर कभी हमारे घर मत आना।”

आत्महत्या और वायरल वीडियो

ससुराल से लौटने के बाद, मनीष कुमार ने 10 सितंबर को कीटनाशक का सेवन कर लिया। उन्हें तुरंत पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक हफ्ते तक चले इलाज के बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई। मौत से पहले मनीष ने अपना बयान रिकॉर्ड किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश जारी

शनिवार रात को मनीष के भाई हर्ष कुमार ने भोजपुर थाने में इस घटना की तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनीष की पत्नी वर्षा, ससुर अनिल, चचिया ससुर सुनील और वर्षा की दादी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक