यूपी

यूपी में मॉनसून का कहर, कांवड़ यात्रा में सद्भाव और विवाद, कानून-व्यवस्था पर बड़ी खबरें

यूपी की प्रमुख खबरें
यूपी में बाढ़-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कांवड़ यात्रा में DSP का सराहनीय कार्य और प्रयागराज में विवाद। अभय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, फर्रुखाबाद में आरोपी ढेर, और कुमार विश्वास की पत्नी पर FIR, अमृत भारत ट्रेनें शुरू और अन्य महत्वपूर्ण खबरें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही, राज्य भर से कानून-व्यवस्था, राजनीतिक और सामाजिक सद्भाव से जुड़ी विभिन्न खबरें सामने आई हैं।

मॉनसून का कहर: बाढ़ और जनहानि

प्रदेश में पिछले 48 घंटों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। काशी में गंगा के साथ वरुणा नदी भी उफान पर है, जिससे वरुणा किनारे के डेंजर ज़ोन में लगभग 30 हज़ार घरों पर खतरा मंडरा रहा है और लोग पलायन की तैयारी में हैं। महोबा में भी एक गांव पूरी तरह डूब गया है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

कांवड़ यात्रा: सद्भाव और विवाद

सावन के आठवें दिन कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। मुजफ्फरनगर में DSP ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाकर, मरहम-पट्टी कर और पानी पिलाकर सद्भाव का संदेश दिया। वहीं, एटा से एक भावुक तस्वीर सामने आई, जिसमें दो बेटे अपने माता-पिता को पालकी में बैठाकर कासगंज के सोरों से गंगाजल भरकर लाए।

हालांकि, प्रयागराज में शुक्रवार को डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों और नमाजियों के बीच झड़प हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि नमाजियों ने लाठी-डंडों और तलवार से कांवड़ियों पर हमला किया, जिसमें कई कांवड़िए घायल हो गए। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।

अपराध और कानून-व्यवस्था

फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के 55 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एसओजी इंचार्ज सचिन चौधरी और सिपाही अमरदीप घायल हो गए। बिजनौर शुगर मिल में शुक्रवार सुबह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव से सुपरवाइजर समेत 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है।

हापुड़ में नशे में धुत एक युवक ने एक महिला पर एक मिनट में 30 थप्पड़ जड़े, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

प्रयागराज में गंगा नदी में रील बनाते समय 12वीं का एक छात्र डूब गया। दुखद यह रहा कि लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। कानपुर के साकेत नगर स्थित फर्स्ट क्राई प्री स्कूल में एक टीचर ने ढाई साल की बच्ची को क्लास का गेट खोलने पर बेरहमी से पीटा, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

राजनीतिक और कानूनी अपडेट्स

सपा से बागी बाहुबली विधायक अभय सिंह को 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।

गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छांगुर बाबा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि छांगुर इतने महान व्यक्ति हैं, और आशंका जताई कि कहीं उन्होंने भी उनके साथ फोटो न खिंचवा ली हो।

कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ डॉक्टर श्वेता शर्मा नाम की महिला पर रिश्वत लेने की अफवाह फैलाने के आरोप में बाराबंकी पुलिस ने FIR दर्ज की है।

रेलवे और परिवहन

लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से एक ट्रेन बंगाल के मालदा टाउन और दूसरी बिहार के दरभंगा तक जाएगी। इसके अलावा, एक और अमृत भारत ट्रेन बिहार के बापूधाम मोतीहारी से लखनऊ होते हुए दिल्ली आनंद विहार के लिए चलेगी।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक