Last Updated on September 18, 2025 1:47 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 10 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर के एसपी को हटाया गया। हापुड़ से हटाए गए अभिषेक वर्मा की सोनभद्र एसपी के रूप में फील्ड में वापसी हुई है। अतीक-मुख्तार गैंग पर कार्रवाई करने वाले अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया है। जानिए कौन-कौन से अफसर बदले गए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। योगी सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। इस बड़े फेरबदल में आजमगढ़, कुशीनगर और देवरिया के एसपी को हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीणा, कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा और देवरिया के एसपी विक्रांत वीर पर गाज गिरी है।
हेमराज मीणा पर स्थानीय लोगों और विक्रांत वीर पर नेताओं की शिकायतें थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। इस तबादले में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी लंबी समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसा था।
सोनभद्र के नए एसपी बने अभिषेक वर्मा
हापुड़ से हटाए गए आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का एसपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। अभिषेक वर्मा को करीब एक साल पहले हापुड़ में रामा कॉलेज में एक कार्रवाई के कारण हटाया गया था।
क्या हुआ था हापुड़ में?
हापुड़ में एक साल पहले अभिषेक वर्मा एसपी थे। उस वक्त रामा कॉलेज में भर्ती एक महिला मरीज ने पुलिस से इलाज में लापरवाही की शिकायत की थी। मरीज की शिकायत पर जब पुलिस टीम कॉलेज पहुंची तो स्टाफ ने बदसलूकी की। इसके बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए 50 पुलिसकर्मियों को भेज दिया था। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया था। डायरेक्टर ने सीधे शासन में फोन लगाया, जिसके बाद लखनऊ से निर्देश मिलने पर 10 मिनट के अंदर पुलिस फोर्स को वापस लौटना पड़ा था। इस घटना के एक घंटे के भीतर ही एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी राजकुमार अग्रवाल का तबादला कर दिया गया था।
Read …..बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश ढेर, गाजियाबाद में STF ने किया एनकाउंटर
माफियाओं पर कार्रवाई करने वाले अभिषेक भारती को मिली नई तैनाती
साल 2018 बैच के आईपीएस अभिषेक भारती को औरैया का नया एसपी बनाया गया है। अभिषेक भारती ने प्रयागराज में डीसीपी सिटी रहते हुए माफिया अतीक अहमद गैंग की 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। इससे पहले, वह गाजीपुर में भी एसपी रह चुके हैं, जहां उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी।
अभिषेक भारती का परिचय
अभिषेक भारती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर के रहने वाले हैं। उनके पिता अनिल कुमार यूपीपीसीएल में एक्सईएन रह चुके हैं। भारती ने बताया कि पिता की नौकरी के कारण उनकी शुरुआती पढ़ाई सोनभद्र, मेरठ और अलीगढ़ में हुई। उनकी मां कुसुमलता एक गृहिणी हैं।
अन्य महत्वपूर्ण तबादले
इस तबादले में हरदोई के एसपी नीरज जादौन को अलीगढ़ का एसपी बनाया गया है। सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। जयप्रकाश सिंह उन्नाव के नए एसपी होंगे। अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन को देवरिया का एसपी बनाया गया है।
जिन 10 जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें:
- आजमगढ़
- कुशीनगर
- अलीगढ़
- देवरिया
- हरदोई
- सोनभद्र
- उन्नाव
- प्रतापगढ़
- अंबेडकरनगर
- औरैया