We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

टेक

डोनाल्ड ट्रंप का मोबाइल क्रांति में प्रवेश, T1 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 100 देशों में फ्री कॉलिंग!

डोनाल्ड ट्रंप का मोबाइल क्रांति में प्रवेश
डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने T1 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 100 देशों में मुफ्त कॉलिंग का दावा। टेक अपडेट्स जानें।

Trump-t1-5g-launch: वैश्विक तकनीकी परिदृश्य में इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ द्वारा एक नए 5G स्मार्टफोन ‘T1’ का अनावरण सबसे प्रमुख है।

मोबाइल जगत में एक नई क्रांति का सूत्रपात करते हुए, ‘द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ ने ‘T1’ नामक एक 5G स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 100 देशों में मुफ्त कॉलिंग की सुविधा प्रदान करने का दावा है, जो अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। यह फोन $499 (लगभग ₹42,913) की कीमत पर उपलब्ध होगा और इसे पूरी तरह से ‘मेड इन अमेरिका’ फोन बताया जा रहा है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे $100 (लगभग ₹8600) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

T1 स्मार्टफोन के साथ ’47 प्लान’ नामक एक मासिक सब्सक्रिप्शन योजना भी लॉन्च की गई है, जिसकी लागत $43.45 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹3950) है। इस योजना में 100 देशों में असीमित कॉलिंग के साथ 20GB हाई-स्पीड डेटा भी शामिल है। ‘द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ ने ट्वीट कर इस सेवा को “Trump Mobile” बताया, जिसे “टॉप-टियर कनेक्टिविटी, अनबीटेबल वैल्यू और ऑल अमेरिकन सर्विस” देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह टेलीकॉम कंपनी एक मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) के रूप में कार्य करेगी, जिसका अर्थ है कि यह स्वयं कोई टावर स्थापित नहीं करेगी, बल्कि मोबाइल नेटवर्क के लिए तीन वायरलेस सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी करेगी। प्रोडक्ट लॉन्च के अवसर पर, जूनियर ट्रंप ने बताया कि उनकी कंपनी अमेरिका में 250 सीटों वाला एक कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करेगी।

T1 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल का मुख्य शूटर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलेगा। यह Android 15 पर चलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी है। उम्मीद है कि यह डिवाइस और सेवा कुछ महीनों में उपलब्ध होगी। इस कदम से यह सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप Apple जैसे दिग्गजों को टक्कर देने वाले हैं, खासकर जब ट्रंप ने पहले Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।


Tech Desk

Tech Desk

About Author

Tech Desk आपके लिए लेकर आती है मोबाइल, लैपटॉप, गेमिंग, आटोमोबाइल से जुड़े ताज़ा अपडेट और आफर्स. 'मार्केट में नया क्या है' से लेकर 'व्हिच ओल्ड इज़ रीयली गोल्ड' — तक के टॉपिक्स पर हम काम के रीव्यूज़ आप तक पहुंचाते हैं — पूरी रिसर्च के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

टेक

अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो इसे ज़रूर पढ़ें

Tech Desk Important changes to your Google Domains account: अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो आपके लिए यह
टेक

ऑनलाइन पेमेंट में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा वॉट्सऐप पेमेंट, जानिए क्या है फीचर

TECH NEWS: वॉट्सऐप से भुगतान के लिए अब उसके अपने पेमेंट के अलावा बाकी अन्य यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…