कैंपस डीडीयू

दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार

दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार
दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) से संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अपनी मार्कशीट और डिग्री पाने के लिए एक और परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. तीन माह में दर्जनों बार कॉलेजों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मालूम कि उन्हें डिग्री, मार्कशीट कब मिलेगी. इसकी वजह से कई छात्रों को आगे की पढ़ाई और व्यावसायिक कार्यों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

कई सारे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सकुशल संपन्न कराने वाला डीडीयू प्रशासन छात्रों की मार्कशीट, डिग्री की समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा. विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों से 2024 में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 45,000 है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 अगस्त को धूमधाम से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था. संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स को तब आश्वासन मिला था​ कि मार्कशीट और डिग्री जल्द उपलब्ध हो जाएगी.

अब साल का अंत करीब है, लेकिन इन छात्र-छात्राओं को मार्कशीट या डिग्री नहीं मिली है. जाहिर है कि यह देरी उन छात्रों के लिए समस्या पैदा कर रही है जिन्हें आगे की पढ़ाई में प्रवेश या रोजगार के अवसरों के लिए मार्कशीट की जरूरत होती है. चौथे माह में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी है, जिससे छात्र असमंजस की स्थिति में हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन की इस अव्यवस्था के सबसे बड़े शिकार संबद्ध कॉलेजों के बीए (2024 बैच) के उत्तीर्ण पैंतालीस हजार छात्र-छात्राएं हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कॉलेजों की मार्कशीट छप रही है. विश्वविद्यालय जल्द ही उसका वितरण करा देगा. वहीं, साल 2023 में स्नातक करने वाले छात्रों-छात्राओं को भी अभी डिग्री नहीं मिल सकी है. ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या भी संबद्ध कॉलेजों में ज्यादा है. इस सवाल का भी छात्रों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.

कब-क्या हुआ
जून-जुलाई 2024: 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के अधिकांश परीक्षा परिणाम घोषित किए गए.
30 अगस्त, 2024: डीडीयूजीयू ने अपना दीक्षांत समारोह आयोजित किया.
सितंबर-दिसंबर 2024: छात्रों को मार्कशीट और डिग्री के वितरण के संबंध में देरी और जानकारी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

कैंपस

पर्यावरण संरक्षण के लिए डीडीयू ने मनाया ‘नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे’

GO GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर को शनिवार को ‘नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे’ मनाया.
DDUGU news
एडिटर्स पिक कैंपस

बौद्धिक संपदा अधिकारों का पाठ पढ़ाएगा डीडीयू

बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला की मेजबानी के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन गोरखपुर: विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने