नौका विहार पार्ट-2: यहां बन रहा है शहर का एक और खूबसूरत स्पॉट
Gorakhpur: शहर के लोगों को जल्द ही ‘नौका विहार पार्ट-2’ की सौगात मिलेगी. नौका विहार से चिड़ियाघर की चहारदीवारी होते हुए जल निगम की एसटीपी तक इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है.