हैवानियत: युवती की हत्या, पहचान मिटाने को कुचल डाला आधा हिस्सा
Gorakhpur: गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा व भलुवान के बीच सीलनी पुलिया के पास एक युवती का शव बबूल के पेड़ के नीचे मिला है. युवती की निर्मम हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया था. उसका शव अर्द्धनग्न था और सिर से छाती तक के हिस्से को किसी वजनी चीज से कुचला गया था ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके.