आईएमए चुनाव: तिथियों के ऐलान के साथ ही दावेदारी का दौर शुरू, कांटे की होगी टक्कर
Gorakhpur: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपनी नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. 15 से 20 दिसंबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 25 दिसंबर को मतदान और मतगणना होगी. डॉ. बी.बी. गुप्ता को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस बार चुनाव में प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है, जिसमें हर पद के लिए कई दावेदार होंगे.