पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये की लूट, दो जिलों की पुलिस के बीच उलझा रहा मामला
Gorakhpur: सहजनवा और संत कबीर नगर जिलों की सीमा पर स्थित कसरवल के पास बृहस्पतिवार देर रात सफारी सवार बदमाशों ने एक पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने पिकअप पर सवार व्यक्तियों पर फायरिंग भी की. पीड़ित ने सहजनवां और खलीलाबाद कोतवाली, दोनों थानों में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन सीमा विवाद के चलते शुक्रवार देर शाम तक मामला उलझा रहा. आखिरकार, खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.