किसानों के विरोध के बाद गीडा का फैसला, सहजूपार में भूमि अधिग्रहण रद्द, सियर गांव का लेआउट भी बदलेगा
गोरखपुर में गीडा द्वारा लैंड बैंक बढ़ाने के लिए शुरू किए गए जमीन अधिग्रहण का किसानों ने विरोध किया। किसानों की उपजाऊ जमीन बचाने की मांग पर गीडा प्रशासन ने सहजूपार गांव का अधिग्रहण रद्द कर दिया है, और सियर गांव के लेआउट में भी बदलाव होगा। वहीं, धुरियापार क्षेत्र के किसान गोरखपुर जमीन अधिग्रहण विरोध में नए सर्किल रेट की मांग पर अड़े हैं।