डीडीयू में बड़े शैक्षणिक सुधार: समय से होगा रेट-2025 का आयोजन, संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक
डीडीयू प्रशासन अनुसंधान और शिक्षण को मजबूत करने के लिए कई बड़े बदलाव कर रहा है। पीएचडी के लिए शोध पात्रता परीक्षा-2025 (रेट) की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी। इसके अलावा, संविदा शिक्षक भी अब शोध निर्देशक बन सकेंगे। गेस्ट फैकल्टी का मानदेय बढ़ाने की भी तैयारी है।