आगरा: मां को देखने बालकनी पर चढ़ी थी 5 साल की अनाहिता, पैर फिसला, सातवीं मंजिल से गिरकर मौत
आगरा के रामरघु आनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार सुबह 5 साल की अनाहिता की सातवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त उसकी मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। जानें पूरी घटना और पुलिस की जांच।