राजपाल यादव सिखाएंगे अभिनय के गुर, गोरखपुर रंग महोत्सव में दिखेगी देशभर के नाटकों की झलक
गोरखपुर रंग महोत्सव 11 से 15 अक्तूबर तक प्रेक्षागृह में होगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी और अभियान थियेटर ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में मुंबई, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और जबलपुर के नाटक प्रदर्शित होंगे। हास्य कलाकार राजपाल यादव भी कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाएंगे।