Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तीकरण के महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता जरूरी है. सीएम योगी शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) की ओर से संचालित बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए.