संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
Sambhal update: संभल में एक और मंदिर बंद मिला है. हयातनगर क्षेत्र के सराय तारिन मोहल्ले के कछुआयन में स्थित यह मंदिर काफी समय से बंद था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास मुस्लिम और हिंदुओं की मिश्रित आबादी थी. हालांकि, हिंदू आबादी धीरे-धीरे इलाके को छोड़कर चली गई, जिससे पूजा बंद हो गई और बाद में मंदिर बंद हो गया. प्रशासन अब मंदिर को फिर से खोलने की तैयारी में है.