MMMUT दीक्षांत समारोह: 1473 छात्रों को उपाधि, 45 को स्वर्ण पदक; राज्यपाल ने दिया ‘विश्व गुरु’ बनने का मंत्र
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर का दशम दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और इसरो अध्यक्ष डॉ वी नारायणन ने 1473 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कीं। इस समारोह में 45 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।