मुख्यमंत्री जनता सेवा बस: ग्रामीण रूटों पर दौड़ेगी कम किराए वाली बसें, 20% तक सस्ता होगा किराया
परिवहन निगम ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ‘मुख्यमंत्री जनता सेवा’ के तहत 10 ग्रामीण रूटों पर कम किराए वाली बसें चलाएगा। इन बसों का किराया 20% तक कम होगा। रूटों का निर्धारण एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।