फरारी से डरने वाला अभिनेता: जब दादा मुनि अशोक कुमार ने 1943 में तूफानी रफ्तार वाली कार शोरूम को वापस कर दी!
साल 1943 में, फिल्म ‘किस्मत’ से पहले, अशोक कुमार ने खरीदी थी एक फरारी। लेकिन अगले ही दिन कर दी वापस! जानें क्यों दादा मुनि को इस तूफानी कार से लगा डर? साथ ही, पढ़ें कैसे वह बिना डिग्री के भी होम्योपैथी से करते थे गंभीर बीमारियों का इलाज।