धंधा-पानी

सूर्य मित्र प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन, खुलेगी रोजगार की नई राह

GO GORAKHPUR: क्या आपने सूर्य मित्र का नाम सुना है? अगर आप यह शब्द पहली बार सुन रहे हैं तो जान लें कि आने वाले दिनों में यह एक बेहतर रोजगार होने जा रहा है. सौर उर्जा और सोलर इंडस्ट्री का एरिया लगातार बूम कर रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रोत्साहन दे रही है. सूर्य मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आईटीआई पास होना जरूरी है.

 

 
 
Gorakhpur: क्या आपने सूर्य मित्र का नाम सुना है? अगर आप यह शब्द पहली बार सुन रहे हैं तो जान लें कि आने वाले दिनों में यह एक बेहतर रोजगार होने जा रहा है. सौर उर्जा और सोलर इंडस्ट्री का एरिया लगातार बूम कर रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रोत्साहन दे रही है. सूर्य मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आईटीआई पास होना जरूरी है.
 
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल में 30 हजार सूर्य मित्र तैयार करने का लक्ष्य है. इसके लिए नेडा (अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश) की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण नेडा के ट्रेनिंग सेंटर या सरकारी आईटीआई कॉलेजों में चलाया जाता है. प्रशिक्षण लेने वाले को 300 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. इसमें 45 दिन लगते हैं. विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए आईटीआई या इलेक्ट्रानिक में डिप्लोमा की डिग्री जरूरी है.
 
नेडा के परियोजना प्रबंधक बीके मल्ल ने मीडिया को बताया कि जो युवा सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे हैं उनके लिए यह प्रशिक्षण जरूरी है. सूर्य मित्र प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें सोलर के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. अगर युवा चाहें तो प्रशिक्षण पूरा करने के बाद खुद का धंधा शुरू कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 45 दिन तक चलने वाली ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार वहन करती है. अगर ट्रेनिंग में प्रशिक्षु की हाजिरी 72 प्रतिशत से कम होती है तो उसे सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद परीक्षा भी पास करनी होती है.
 
 
गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

धंधे के लिए पांच लाख रुपये चाहिए तो देर न करें, ब्याज भी नहीं लगेगा
धंधा-पानी

धंधे के लिए पांच लाख रुपये चाहिए तो देर न करें, ब्याज भी नहीं लगेगा

Chief Minister Youth Entrepreneur Scheme: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! क्या आप 12वीं पास हैं और अपना खुद
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन