सिटी सेंटर

डिंपल यादव के जन्मदिन पर गोरखपुर में सपा ने कुष्ठ आश्रम में कंबल और बच्चों को बांटी स्टेशनरी

डिंपल यादव के जन्मदिन पर गोरखपुर में सपा ने कुष्ठ आश्रम में कंबल और बच्चों को बांटी स्टेशनरी

गोरखपुर: बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपनी नेता के दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने सांसद डिंपल यादव के राजनीतिक संघर्षों और महिलाओं के प्रति उनके संवेदनात्मक दृष्टिकोण की चर्चा की। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव द्वारा किया गया।

संसद में जनहित की बुलंद आवाज बनीं सांसद डिंपल यादव

महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद डिंपल यादव संसद में लगातार जनहित और आम जनमानस से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव न केवल मैनपुरी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाओं और पिछड़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। उपस्थित नेताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए किए जा रहे उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की और उन्हें पार्टी की एक मजबूत स्तंभ बताया।

कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरण कर समाज सेवा की पेश की मिसाल

सांसद के जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने केवल जश्न ही नहीं मनाया, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे। जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव और शादाब सामानी ने नार्मल कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहां रहने वाले जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में राहत पहुंचाने की इस पहल के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने आश्रम के बच्चों को स्टेशनरी का सामान भी उपलब्ध कराया, ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए और वे सांसद के जन्मदिन की खुशी में शामिल हो सकें।

दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एकजुट दिखी सपा

प्रेस नोट के अनुसार, इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव और मिर्जा कदीर बेग सहित पार्टी के दर्जनों प्रमुख चेहरे एक साथ नजर आए। राजेश भारती, इनामुल्लाह खान और बृजनाथ मौर्य जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति ने संगठन की एकजुटता को प्रदर्शित किया। जिलेभर से आए विभिन्न सेल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सांसद डिंपल यादव और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में सांसद के कुशल नेतृत्व की सराहना की।

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक