यूपी के सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश सिंह को एक हेड मास्टर ने बेल्ट से पीटा। जानिए क्या था पूरा मामला और क्यों हुआ यह विवाद।
सीतापुर: यूपी के सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हेड मास्टर ने अपनी सफाई देने के दौरान बीएसए अखिलेश सिंह पर बेल्ट से हमला कर दिया। हेड मास्टर ने न सिर्फ बीएसए को बेल्ट से 6 सेकेंड में 5 बार पीटा, बल्कि उनका मोबाइल तोड़ दिया और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। इस घटना में बीच-बचाव करने आए क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या के साथ भी हाथापाई की गई। घटना के बाद आरोपी हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हेड मास्टर पर बीएसए को पीटने का आरोप
महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज के हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा को एक महिला टीचर की शिकायत पर स्पष्टीकरण देने के लिए बीएसए कार्यालय बुलाया गया था। आरोप है कि जब हेड मास्टर अपनी सफाई दे रहे थे, तो बीएसए को यह पसंद नहीं आया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हेड मास्टर ने अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
यूपी में ‘जाति’ पर योगी सरकार के फैसले पर एनडीए में ही फूट, डॉ. संजय बोले…तो कौन पहचानेगा?
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बीएसए को बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से फटी हुई बेल्ट और दस्तावेज जब्त किए हैं। बीएसए अखिलेश सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बृजेंद्र वर्मा ने उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया। इस घटना से सरकारी काम में बाधा आई और उनकी जान को भी खतरा पैदा हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर जल्द ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हेड मास्टर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
पुलिस हिरासत में लिए गए हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा ने भी बीएसए पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हेड मास्टर का कहना है कि एक महिला टीचर के विवाद को लेकर बीएसए उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज स्पष्टीकरण देने के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई।


