ख़बर

सीतापुर: बीएसए से मारपीट मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, स्कूल पर बच्चों का प्रदर्शन

यूपी की प्रमुख खबरें

Last Updated on September 24, 2025 6:21 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

सीतापुर में बीएसए कार्यालय में हुई मारपीट के बाद प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को निलंबित और गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।

सीतापुर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा द्वारा बीएसए को बेल्ट से पीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के तुरंत बाद बुधवार सुबह प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उधर, बुधवार को महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा में पढ़ाई पूरी तरह ठप रही और बच्चों ने अपने सिर पर बस्ते रखकर अभिभावकों के साथ स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने निलंबित की गई शिक्षिका की मनमानी और स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई न होने पर विरोध जताया और शिक्षिका विरोधी नारेबाजी भी की। पुलिस ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बीएसए पर हमला और प्रधानाध्यापक का निलंबन

सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा ने कथित तौर पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट से पीट दिया। इस गंभीर घटना के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी विनायक भोंसले मौके पर पहुंचे और पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया। सीओ सिटी ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों का प्रदर्शन

प्रधानाध्यापक के निलंबन और गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बुधवार को महमूदाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय नदवा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप रही। बच्चों ने अपने स्कूल बैग सिर पर रखकर अभिभावकों के साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीण सावित्री और अन्य अभिभावकों ने निलंबित शिक्षिका की मनमानी की बात कही। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षिका मनमाने तरीके से स्कूल आती थीं और पढ़ाने के बजाय कुछ नहीं करती थीं। प्रधानाध्यापक ने जब इस बात का विरोध किया और नोटिस जारी की, तो बीएसए साहब नाराज हो गए और प्रधानाध्यापक को ऑफिस बुलाकर फंसाकर जेल भेज दिया। अभिभावकों ने स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग की और शिक्षिका विरोधी नारेबाजी भी की।

विवाद की मुख्य जड़

इस पूरे विवाद की जड़ विद्यालय की एक शिक्षिका से जुड़ी है। प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा के विरुद्ध पहले जनसुनवाई पोर्टल पर हैलेपारा ग्राम पंचायत के फूलचंद्र सिह ने 24 जुलाई को वित्तीय अनियमितता और आरटीई के तहत कंपोजिट ग्रांट के आय-व्यय का ब्यौरा मांगने की शिकायत की थी। बीएसए ने 26 अगस्त को प्रधानाध्यापक को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने को कहा था। सूत्रों के अनुसार, प्रधानाध्यापक इस मामले में बेदाग निकले। इसके बाद इसी स्कूल के एक शिक्षक पर सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करने का आरोप लगा, जिस पर विधायक महमूदाबाद की शिकायत पर उस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। स्कूल में बची एकमात्र शिक्षिका को बीएसए ने प्रतियोगी परीक्षा के उड़नदस्ते में शामिल कर दिया था, जिसे ग्रामीणों ने मनमानी बताया।

बीएसए ने बताया स्कूल में हो रही राजनीति

सीतापुर के बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस स्कूल में राजनीति हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। आज स्कूल में पढ़ाने के लिए एक दूसरा शिक्षक भेजा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पढ़ाने नहीं दिया और प्रदर्शन करते रहे। बीएसए ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही ग्रामीणों को समझाकर स्कूल में पढ़ाई शुरू कराएंगे।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…