GO GORAKHPUR: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम बुधवार को गोरखपुर में थी. पंजाब के गैंगस्टर व खालिस्तानी (khalistani) आतंकियों के नेटवर्क को खंगालने के क्रम में बुधवार को दोपहर एनआईए गोरखपुर पुलिस लाइन पहुंची और जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश पर फोर्स के साथ कैंट इलाके सिंघड़िया स्थित आदर्श नगर कालोनी जा धमकी. वहां वह गोरखपुर में शूटर शशांक पांडेय के दोस्तों, पड़ोसियों से मिली और पूछताछ की. गौरतलब है कि एनआईए की टीमों ने बुधवार को गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए दिल्ली, एनसीआर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, और उत्तराखंड के पचास से अधिक इलाकों में छापेमारी की.
टीम ने सिंघड़िया में किराये के मकान में रहने वाला मूल रूप से बिहार निवासी गैंगस्टर शशांक पांडेय (shashank pandey) के पड़ोसियों से पूछताछ की. साथ ही शशांक के दो दोस्तों, मालवीय नगर निवासी अमन व शमसुद्दीन से भी जानकारी ली. उसके बाद टीम अहम सुराग की तलाश में कुशीनगर रवाना हो गई.
पंजाब पुलिस के अनुसार शशांक, लारेंस विश्नोई (lawrence bishnoi) व गोल्डी बरार (goldy brar) का शूटर है. साथ ही गैंग को विहार से असलहा सप्लाई करता था. पंजाब पुलिस ने शशांक को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर आठ पिस्टल बरामद किया था. उसके साथ पकड़े गए तीन साथी अंबाला के रहने वाले थे. शशांक मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण के मैनाटारा के चुठहा का रहने वाला है. उसके पिता नित्यानंद दस वर्ष पहले नौकरी के तलाश में गोरखपुर आये थे.
वह सिघड़िया के आदर्शनगर स्थित बन्द पड़ी नमकीन फैक्ट्री को खरीद कर उसी में रह रहे थे. 6 वर्ष पहले नित्यानंद की मौत हो गई जिसके बाद शशांक पंजाब चला गया. वहां वह गोल्डी बरार व लारेंस विश्नोई के साथ काम करने लगा. उनके लिए असलहा सप्लाई करने लगा. वह सिंगर सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा.
पंजाब पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले वह 21 जून 2023 को गोरखपुर के मालवीय नगर के रहने वाले अपने दो दोस्तों से मिलने आया था. पड़ोसियों का कहना है कि तीनों अचानक बहुत अमीर हो गए. लोगों को रुपये बांटने लगे. पड़ोसियों के मुताबिक शशांक इंटर के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने मथुरा चला गया. वही उसकी मां उसे छोड़कर अपने गांव चली गई. तीन भाइयों में इसका सबसे बड़ा भाई विदेश रहता है, दूसरे नंबर का भाई राहुल बस्ती में ठेकेदारी करता है.
शशांक का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब के गैंगस्टर के साथ है. वह बुलंदशहर से एक-47 खरीदने में जेल जा चुका है. कहा जाता है कि लारेंस विश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान की मदद ली थी. वहीं अर्श डल्ला विदेश में बैठा है, अपनी गतिविधियां चला रहा है.
ये सभी खालिस्तान टाईगर फोर्स (khalistan tiger force) से जुड़े बताये जा रहे हैं. इनका सम्बंध कनाडा (canada) के हरदीप सिंह निज्जर (hardeep singh nijjar) से भी जुड़ा है जिसको लेकर भारत व कनाडा के रिश्तों में तनाव है. माना जा रहा है कि यह सब हरदीप के ही गैंग से जुड़े हुए हैं. शशांक से सरगना गोल्डी का नाता है, और गोल्डी का जुड़ाव लॉरेंस बंबीहा (lawrence bambiha) व अर्श डल्ला (arsh dalla) से है. ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala) से चर्चा में आये थे.
ख़बरें और भी हैं…
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.