Skip to content
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर: रोडवेज बस-ऑटो की भीषण टक्कर, मासूम समेत 5 की दर्दनाक मौत

संतकबीर नगर समाचार

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर शाम खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर बूधा गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से खचाखच भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक दंपती और उनके चार साल के मासूम बेटे सहित पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

हादसे में ऑटो सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी ऑटो सवार बूधा गांव के ही निवासी थे।

बस चालक गिरफ्तार, बस सीज

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार देर शाम देवरिया डिपो की एक रोडवेज बस बस्ती की तरफ से गोरखपुर जा रही थी। उसी दौरान, बूधा गांव के कुछ लोग पास के एक प्राइवेट अस्पताल से मरीज देखकर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। कांटे से बूधा गांव के बीच रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

Readगोरखपुर में 1200 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सीएम योगी ने नवयुगल को दिया आशीर्वाद

इस टक्कर में अमरजीत (30) पुत्र रामजतन, अमरजीत का चार साल का बेटा अमन (4), और विधना देवी पत्नी झीनक (50) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को कांटे पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहाँ मुराती देवी (32) पत्नी तेजू को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सरिता (28) पत्नी अमरजीत और अमर (2) पुत्र अमरजीत का इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान सरिता और अमर की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ देर रात सरिता ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी ली। एसपी संदीप कुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई है, और घायलों का इलाज जारी है।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन