टेक

Samsung Galaxy A35 5G और A55 5G की कीमत का खुलासा, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर

Samsung Galaxy A55 5G

Samsung Galaxy A55 5G: सैमसंग ने अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन – गैलेक्सी ए35 5जी (Galaxy A35 5G) और गैलेक्सी ए55 5जी (Galaxy A55 5G) की भारतीय बाज़ार में कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया था, और अब सभी वेरिएंट की कीमत भी सामने आ गई है। ये दोनों फोन दमदार फीचर्स और आकर्षक ऑफर्स के साथ बाज़ार में उतारे गए हैं। ग्राहक इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग शॉप, ऑफलाइन स्टोर्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं।

विज्ञापन

कीमत और उपलब्ध वेरिएंट

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जबकि गैलेक्सी ए55 5जी तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

मॉडलरैम (RAM)स्टोरेज (Storage)कीमत (रुपये में)
गैलेक्सी A35 5G8GB128GB30,999
गैलेक्सी A35 5G8GB256GB33,999
गैलेक्सी A55 5G8GB128GB39,999
गैलेक्सी A55 5G8GB256GB42,999
गैलेक्सी A55 5G12GB256GB45,999

ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग के आधिकारिक बिक्री माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

शानदार लॉन्च ऑफर्स और EMI विकल्प

सैमसंग ने इन नए स्मार्टफोन्स की खरीद पर ग्राहकों के लिए कुछ आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं। एचडीएफसी (HDFC), वनकार्ड (OneCard) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहक 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का विकल्प भी चुन सकते हैं। फाइनेंस प्लस (Samsung Finance+) और सभी प्रमुख एनबीएफसी (NBFC) पार्टनर्स के जरिए ग्राहक गैलेक्सी ए55 5जी को मात्र 1792 रुपये प्रति माह और गैलेक्सी ए35 को 1723 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई पर भी अपना बना सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी ए55 5जी में 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ (Corning Gorilla Glass Victus+) का प्रोटेक्शन मिला है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 1480 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज विकल्प के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह Android 14 पर आधारित Samsung One UI 6.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP67 रेटिंग मिलती है। इसे पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

गैलेक्सी A35 5G के फीचर्स

गैलेक्सी ए35 5जी में भी 6.6-इंच का FHD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह Exynos 1380 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी Android 14 पर आधारित Samsung One UI 6.1 पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो, इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन पानी और धूल प्रतिरोध के लिए कोटिंग के साथ आता है। इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक