गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 32वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। यह प्रतियोगिता 10 से 13 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जा रही है।
विज्ञापन
पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल को एक अंक के मामूली अंतर से हराया
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का सबसे रोमांचक मैच पूर्वोत्तर रेलवे (NER) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RSPF) के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए RSPF को 38-37 के करीबी स्कोर से पराजित कर दिया। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भीम सिंह, राम आसरे, सूर्यभान सिंह, दीपक, मनोज और अजय मल्ल का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने मध्य रेलवे को 47 अंकों के भारी अंतर से हराया
सुबह के सत्र में भी बास्केटबॉल कोर्ट पर जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RSPF) ने अपने दमदार खेल के दम पर मध्य रेलवे को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। RSPF ने मध्य रेलवे को 64-17 अंकों के विशाल अंतर से हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में दक्षिण रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 65-20 अंकों के बड़े अंतर से पराजित किया।
सायंकालीन मैच में पश्चिम रेलवे का दबदबा बरकरार
सायंकाल में खेले गए मुकाबलों में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मध्य रेलवे को 64-27 अंकों के भारी अंतर से हराया। इसके अलावा, एक कड़े मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को 35-28 अंकों से पराजित किया। देर शाम तक अन्य मैच जारी थे। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

