Gorakhpur: पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत रामगढ़ झील का 1700 मीटर लंबा फ्रंट लगभग पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने इसका लोकार्पण कर सकते हैं। यह परियोजना गोरखपुर को पर्यटन और विकास के नए आयाम देने में अहम भूमिका निभाएगी।
उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ने नया सवेरा फेज-2 के तहत 35.43 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ झील के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया है। इसके अंतर्गत देवरिया-गोरखपुर बाइपास पर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के समानांतर बांध पर ताल फ्रंट विकसित किया गया है। इस फ्रंट पर भव्य प्रवेश द्वार, पांच घाट सीढ़ियां, 28 कैनोपी, 17 क्रीपर शेड और फूलदार पौधे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-होली पर ‘मीठे ज़हर’ का कारोबार, पुरानी मिठाई को नया बनाने का खेल पकड़ा
ताल फ्रंट के किनारे 1700 मीटर लंबा पाथवे बनाया गया है, जिसमें स्टील की रेलिंग लगाई गई है। ओमेगा आइलैंड को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। साथ ही, फ्रंट पर कई स्थानों पर सिटिंग बेंच और महिला व पुरुष पर्यटकों के लिए तीन पब्लिक टॉयलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
जल निगम के अधीक्षण अभियंता रतन सेन सिंह के अनुसार, रामगढ़ झील का यह नया फ्रंट गोरखपुर को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान देगा। इसके साथ ही, हरित क्षेत्रों को विकसित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया है।