पूर्वोत्तर रेलवे समाचार

रेलवे ने दिवाली-छठ पर बड़ोदरा-गोरखपुर के बीच चलाई ये खास ट्रेन, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर
रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ के लिए बड़ोदरा से गोरखपुर के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन (09111/09112) का पूरा शेड्यूल, स्टॉपेज और कोच की जानकारी यहां देखें।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने आगामी दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब घर जाने वाले यात्रियों को टिकट की मारामारी से परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि बड़ोदरा से गोरखपुर के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 10 फेरों में चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, ताकि आप समय पर टिकट बुक करके अपने घर पहुंच सकें।

बड़ोदरा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल (09111)

09111 बड़ोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक, हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन बड़ोदरा से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा के ईदगाह, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर और जनरल कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिससे भारी संख्या में यात्री यात्रा कर सकेंगे।

गोरखपुर से बड़ोदरा वापसी का शेड्यूल (09112)

वापसी में, 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलेगी। इसकी शुरुआत 29 सितंबर से होगी और आखिरी फेरा 1 दिसंबर को चलेगा। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे बड़ोदरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टूंडला, ईदगाह, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम और गोधरा स्टेशनों पर ठहराव देगी। यह ट्रेन यात्रियों की मांग को देखते हुए समय पर चलने और पहुंचने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

सीटों और सुविधाओं का पूरा ब्यौरा

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में हर श्रेणी के कोच लगाए हैं। इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6 कोच, शयनयान श्रेणी (स्लीपर) के 6 कोच, और साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 कोच शामिल हैं। इसके अलावा, एक जनरेटर सह लगेज यान और एक एल.एस.एल.आर.डी. कोच भी होगा। कुल मिलाकर, इस ट्रेन में 21 कोच होंगे जो बड़ी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगे। यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी भी श्रेणी में टिकट बुक कर सकते हैं।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक