हादसा सिटी सेंटर

हादसा: गोरखपुर में नाला खुदाई करते समय भरभराकर गिरा मकान, PWD इंजीनियर-ठेकेदार मौके से भागे

गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के टिकरिया बालापार में पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के काम में घोर लापरवाही सामने आई है। शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्राम सभा मंगलपुर के जगदीपुर टोला में पोकलैंड मशीन से नाले की खुदाई के दौरान नाले से सटा रामगोपाल गुप्ता का मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि परिवार के 9 सदस्य सुरक्षित बच गए, क्योंकि उन्होंने कंपन महसूस होने पर पहले ही घर खाली कर दिया था।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, ठेकेदार और मजदूर पोकलैंड मशीन छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए गांव वालों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

PWD सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान लापरवाही

टिकरिया बालापार में पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण का काम करा रहा है। इसी क्रम में शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्राम सभा मंगलपुर के जगदीपुर टोला में पोकलैंड मशीन से नाले की खुदाई चल रही थी। यह नाला रामगोपाल गुप्ता के घर से सटा हुआ है, जिसमें उनके परिवार के 9 लोग रहते हैं। रामगोपाल ने बताया कि जब पोकलैंड से नाला खोदा जा रहा था, तब उनके घर में तेज कंपन महसूस हुआ। उन्होंने तत्काल इंजीनियर और ठेकेदार को मना किया और कहा कि पोकलैंड के बजाय मजदूरों से यह काम कराया जाए, क्योंकि इससे मकान को खतरा है।

विज्ञापन

मना करने पर भी नहीं माने इंजीनियर-ठेकेदार

रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि उनकी अपील पर भी इंजीनियर और ठेकेदार नहीं माने। ठेकेदार ने यह कहते हुए काम जारी रखा कि ‘कुछ नहीं होगा’ और पोकलैंड से नाला खुदाई लगातार जारी रखी गई। रामगोपाल ने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाल लिया। तभी अचानक उनका मकान भरभराकर गिर गया। मकान का आगे का पूरा हिस्सा गिरा है, जिससे उनका पूरा घर क्रैक हो गया है। इसी के बगल में स्थित श्याम बिहारी गुप्त के घर की दीवार भी क्रैक हो गई है। शुक्र है कि दोनों ही परिवार सुरक्षित बच गए, क्योंकि घटना के वक्त कोई भी सदस्य घर के अंदर नहीं था।

फरार हुए इंजीनियर-ठेकेदार पर ग्रामीणों का आरोप

घटना होते ही पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के जेई (जूनियर इंजीनियर) और ठेकेदार समेत अन्य कर्मचारी पोकलैंड मशीन मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। रामगोपाल गुप्ता का कहना है कि उनके मकान का बचा हुआ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है और वह कभी भी गिर सकता है। घर के अंदर खड़ी दो बाइक और अन्य जरूरी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर और ठेकेदार पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने PWD अधिकारी से की बात, सुबह आने का आश्वासन

घटना की सूचना मिलने पर गुलरिहा थाना से संबंधित सरहरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से फोन पर बात की है, जिस पर अधिकारी ने रविवार सुबह मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया है।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक