गोरखपुर: दीपावली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि 20 अक्टूबर, 2025, सोमवार को विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से कई पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में सहायक होंगी और स्टेशनों पर भीड़ के दबाव को कम करेंगी।
विज्ञापन
गोरखपुर से मुंबई, पुणे और गुजरात के लिए गाड़ियाँ
पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक, गोरखपुर जंक्शन से कई महत्वपूर्ण रूटों पर विशेष गाड़ियाँ रवाना होंगी। यहाँ से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए निम्नलिखित विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी:
- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो बस्ती, गोंडा और कानपुर सेंट्रल होते हुए जाएगी।
- 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी शाम 17.30 बजे बस्ती, गोंडा, लखनऊ जंक्शन और कानपुर सेंट्रल के रास्ते रवाना होगी।
- गुजरात की ओर जाने वाली 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी सुबह 05.00 बजे बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेगी।
- 09430 गोरखपुर-साबरमती पूजा विशेष गाड़ी दोपहर 13.00 बजे बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।
- इसके अलावा, 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी शाम 15.30 बजे देवरिया सदर, भटनी, मऊ और औंड़िहार होते हुए जाएगी।
गोमतीनगर, छपरा और पटना से विशेष गाड़ियों का संचलन
गोरखपुर के अलावा अन्य प्रमुख स्टेशनों से भी पूजा विशेष ट्रेनें चलेंगी, जो भीड़ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।
- 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा विशेष गाड़ी गोमतीनगर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करेगी और बाराबंकी, मनकापुर, गोरखपुर, सीवान एवं छपरा होते हुए जाएगी।
- बिहार के प्रमुख स्टेशन छपरा से 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी दोपहर 12.00 बजे सीवान, गोरखपुर, गोंडा और बरेली होते हुए रवाना होगी।
- 03215 पटना-थावे पूजा विशेष गाड़ी पटना से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान कर मसरख, दिघवा दुबौली और गोपालगंज होते हुए चलेगी।
- 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी दोपहर 13.30 बजे बढ़नी से बलरामपुर, गोण्डा और कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते रवाना होगी।
- इसी क्रम में, 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी शाम 18.25 बजे कन्नौज, फर्रुखाबाद और मथुरा कैंट होते हुए चलेगी, जबकि 05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से तड़के 04.35 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले इन गाड़ियों के प्रस्थान समय और मार्ग की जानकारी सुनिश्चित कर लें।