प्रयागराज

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 3 घायल

सड़क हादसा
प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे में कानपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। गया से पिंडदान करके लौट रहे 8 लोगों की बोलेरो रात में खराब हो गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक भीषण सड़क हादसे में कानपुर के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब गया से पूर्वजों का पिंडदान करके लौट रहे 8 लोग देर रात सड़क किनारे अपनी खराब बोलेरो खड़ी कर आराम कर रहे थे। तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दुखद घटना घटी।

हादसा सोरांव थाना क्षेत्र में हुआ। मरने वालों में दो पति-पत्नी समेत चार लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

कानपुर के मूसानगर के गुलौली गांव के रहने वाले 8 लोग गया से पिंडदान करके एक बोलेरो से कानपुर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे सोरांव के पास उनकी बोलेरो खराब हो गई। गाड़ी ठीक नहीं होने पर सभी लोग थक कर सड़क किनारे बोलेरो खड़ी कर उसके आगे ही चादर बिछाकर सो गए। तड़के लगभग 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के आगे सो रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में सड़क पर खून ही खून बिखर गया और बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में मरने वालों में सुरेश बाजपेई (55), उनकी पत्नी तारा बाजपेई (50), चाचा राम सागर (65) और भतीजा सुरेश सैनी (50) शामिल हैं। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो के अंदर बैठी ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में सवार प्रेम नारायण (60) इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

ममता के बेटे अरविंद ने बताया कि सभी लोग गया से लौट रहे थे और रात में गाड़ी खराब होने के कारण सड़क किनारे सो गए थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि डायल 112 पर सोरांव क्षेत्र में हुए हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। एक व्यक्ति सुरक्षित है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है। प्रयागराज पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक