काम की बात

पीएनबी मेटलाइफ का वो प्लान जो देता है कैशबैक, बीमा और पेंशन का धांसू विकल्प, नाम में यूं नहीं जुड़ा ‘सेंचुरी’

पीएनबी मेटलाइफ का वो प्लान जो देता है कैशबैक, बीमा और पेंशन का धांसू विकल्प, नाम में यूं नहीं जुड़ा 'सेंचुरी'

PNB MetLife Century Plan: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मेटलाइफ ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष बचत-सह-बीमा योजना पेश की है, जिसका नाम पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान है। बैंक प्रतिनिधियों के अनुसार, यह योजना एक ट्रेडिशनल और गारंटीड प्लान है, जिसका शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई संबंध नहीं है। यह उन निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है जो नियमित आय, लाइफ कवर और टैक्स लाभ चाहते हैं।

विज्ञापन

वार्षिक गारंटीड कैशबैक और मैच्योरिटी लाभ

पीएनबी मेटलाइफ की कड़कड़डूमा शाखा की सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर मुस्कान शर्मा ने बातचीत में बताया कि यह प्लान ‘फर्स्ट डे से इनकम’ का लाभ देता है। एक उदाहरण देते हुए पीएनबी मेटलाइफ की प्रतिनिधि तान्या शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि कोई ग्राहक ₹7,000 की वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करता है, तो उसे 12 साल की अवधि तक हर साल ₹18,000 का गारंटीड कैशबैक मिलेगा। यह राशि निवेशक के प्रीमियम का लगभग 30% है और यह कैशबैक आय के तौर पर ग्राहक को हर साल दिया जाता है। 12 साल का प्रीमियम पूरा होने के बाद, 13वें वर्ष में ग्राहक को ₹1,21,000 की गारंटीड मैच्योरिटी राशि मिलेगी।

क्रिटिकल इलनेस पर प्रीमियम की छूट

तान्या शर्मा ने बताया कि इस योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू इसका स्वास्थ्य संबंधी कवर है। इसमें 35 गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, किडनी फेल और कोमा कवर होती हैं। बातचीत में पीएनबी प्रतिनिधि ने बताया कि यदि पॉलिसीधारक को इनमें से कोई भी गंभीर बीमारी होती है, तो उसे इलाज के लिए एकमुश्त ₹2.5 लाख का अमाउंट दिया जाता है।

इस सुविधा के तहत एक बड़ी राहत यह है कि क्रिटिकल इलनेस का लाभ लेने के बाद, ग्राहक की आगे की सभी प्रीमियम किश्तें माफ कर दी जाती हैं। हालांकि, पॉलिसी जारी रहती है और 13वें साल में ग्राहक को मैच्योरिटी राशि का भुगतान तय समय पर किया जाता है।

ट्रिपल रिस्क कवर और टैक्स बेनिफिट

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान में तीन तरह के लाइफ रिस्क कवर दिए गए हैं:

  1. सामान्य मृत्यु: नॉमिनी को ₹6 लाख का अमाउंट।
  2. दुर्घटना मृत्यु: नॉमिनी को ₹12 लाख का अमाउंट।
  3. आपदा (डिजास्टर) मृत्यु: नॉमिनी को ₹18 लाख का अमाउंट।

तान्या के अनुसार, इनमें से किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में, पॉलिसी होल्डर के परिवार पर प्रीमियम भरने का कोई दबाव नहीं पड़ता, क्योंकि आगे की प्रीमियम का भुगतान पीएनबी स्वयं करता है। 13वें साल में मैच्योरिटी का अमाउंट भी नॉमिनी को दिया जाता है।

यह प्लान डबल टैक्स बेनिफिट भी देता है। प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट मिलती है, वहीं मैच्योरिटी की पूरी राशि भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत टैक्स फ्री होती है।

पेंशन में बदलने का विकल्प

मैच्योरिटी पर ₹1,21,000 की राशि ग्राहक को मिलती है। हालांकि, ग्राहक इसे तुरंत निकालने के बजाय पीएनबी के एक एन्युटी फंड (पेंशन फंड) में ट्रांसफर करने का विकल्प चुन सकता है। इस विकल्प के तहत, पीएनबी ग्राहक को ₹9,000 प्रति माह की पेंशन देना शुरू कर देता है। ग्राहक कभी भी इस पेंशन को बंद करके अपनी पूरी मैच्योरिटी राशि ₹1,21,000 वापस ले सकता है।

योजना में प्रवेश की आयु और अन्य सुविधाएं

तान्या के अनुसार, इस प्लान में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष (नवजात शिशु) से लेकर अधिकतम 60 वर्ष तक है। प्लान का लॉकिंग पीरियड 3 साल का है। बैंक प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि इस योजना में हाल ही में कई नए लाभ और कैशबैक की सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। बैंक वर्तमान में 25 से 30 नवंबर के बीच फॉर्मेलिटीज पूरी करने वाले ग्राहकों को डिनर सेट और 5 ग्राम का सिल्वर कॉइन भी गिफ्ट वाउचर के तौर पर दे रहा है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक