गोरखपुर: भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पदभार संभालने के बाद आज पहली बार गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय तक उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद रवि किशन भी उनके साथ रथ पर मौजूद रहे, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।
एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरके कार्यकर्ता
जैसे ही पंकज चौधरी एयरपोर्ट से बाहर आए, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर सैकड़ों कार्यकर्ता झूमते और डांस करते नजर आए। यह स्वागत किसी उत्सव से कम नहीं था। एयरपोर्ट परिसर भाजपा के झंडों और गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जो नए अध्यक्ष के प्रति भारी जनसमर्थन को दर्शाता है।
सिंघड़िया तक कई दर्जन चौराहों पर हुआ ‘शक्ति’ प्रदर्शन
एयरपोर्ट से निकलकर काफिला शहर की ओर बढ़ा और एक विशाल रोड शो में तब्दील हो गया। सिंघड़िया स्थित भाजपा कार्यालय तक के रास्ते में कई दर्जन प्रमुख चौराहों पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। हर चौराहे पर फूल-मालाओं के साथ कतार में खड़े समर्थकों ने अपने नेता का स्वागत किया, जिससे पूरा शहर भगवामय नजर आया।
रानीडीहा कार्यालय पर ‘गदा’ भेंट कर किया गया सम्मानित
यह विशाल जुलूस अंत में रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर समाप्त हुआ। यहां आयोजित विशेष स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने पंकज चौधरी को बल और पौरुष का प्रतीक ‘गदा’ भेंट की। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने इस अपार स्नेह के लिए सभी का आभार जताया और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया।