Cyber crime

Gorakhpur: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की ठगी की है. साइबर अपराध के माहिर शातिर जालसाजों ने मालिक का फर्जी वाट्सऐप अकाउंट बनाकर कंपनी के जनरल मैनेजर से उक्त रकम ट्रांसफर करा ली. संदेह होने तक जालसाज उड़ायी गयी रकम के बड़े हिस्से को विभिन्न खातों में डाल चुके थे. साइबर थाना गोरखपुर की पुलिस ने फिलहाल सूचना मिलने पर उड़ाए गए रुपयों में से 45 लाख रुपये होल्ड करा लिए हैं और मामले की जांच जारी है.

शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को काम के दौरान उन्हें एक अज्ञात वाट्सऐप नंबर से संदेश मिला. उस नंबर पर मालिक अमर तुलस्यान की डीपी लगी हुई थी. संदेश में लिखा था कि यह उनका नया नंबर है और तुरंत एकाउंट में पैसे भेजें. कोई शक न करते हुए रमेश कुमार ने पहले 90 लाख और फिर 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में मालिक से बात होने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने कोई संदेश नहीं भेजा था, जिससे इस ठगी का पता चला. जीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुल रकम में से 45 लाख रुपये एक खाते में होल्ड करा लिए हैं. एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि जांच अन्य खातों की जानकारी जुटाई जा रही है. बाकी के 2.25 करोड़ रुपये भी वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दो दिन में पैसा ट्रांसफर कराया: पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने दो दिन में पूरी रकम ट्रांसफर कराई है. 13 नवंबर को जीएम के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज कर यश बैंक के एक खाते में 90 लाख रुपये मंगाए गए. इसके बाद दूसरे दिन 14 नवंबर को भी मैसेज आया. इसके बाद जीएम रमेश ने आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 1.80 करोड़ रुपये भेजे थे. इस तरह दो दिन तक उनके साथ जालसाजी होती रही.

कोलकाता में निकाले गए 50 हजार: दो बैंकों में रकम भेजने के बाद जालसाज ने तीन राज्यों के 10 से अधिक बैंक खातों में 2.70 करोड़ रुपये भेजे हैं. सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खातों में भेजे गए हैं. इसमे कई नामी बैंकों के नाम भी शामिल हैं. सबसे पहले कोलकाता के एक एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं. तीनों राज्यों के बैकों को पुलिस ने नोटिस भेजकर खाताधारकों का विवरण मांगा है. इस मामले में पुलिस ने 45 लाख रुपये एक बैंक में होल्ड करा दिया है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.