गोरखपुर: जानी-मानी ऑर्केस्ट्रा डांसर और वार्ड नंबर 32 से जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी के पति राजकुमार (53) का कल रात बांसगांव थाना क्षेत्र के गरदैना गांव के पास एक संदिग्ध सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे अपने पैतृक घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, जबकि ग्रामीणों ने इसे एक साजिश बताया है, न कि दुर्घटना।
विज्ञापन
सड़क दुर्घटना में राजकुमार की दर्दनाक मौत
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव के निवासी राजकुमार (53) वर्ष बीती रात करीब 10 बजे अपनी दूसरी पत्नी रजनी देवी के खजनी स्थित घर से बाइक से अपने पैतृक घर लौट रहे थे। रजनी देवी आर्केस्ट्रा डांसर होने के साथ-साथ वार्ड 32 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं। करीब 10:30 बजे राजकुमार जब बांसगांव थाना क्षेत्र के गर्दैना गांव के पास पहुँचे, तभी पीछे से आए एक चार पहिया वाहन ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया। राजकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीण बोले- हादसा नहीं, यह तो साजिश है
इस संदिग्ध दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने दुर्घटना के दृश्य और राजकुमार के शव की दशा को देखकर आशंका व्यक्त की है कि यह मृत्यु किसी दुर्घटना में नहीं, बल्कि किसी साजिश के तहत हुई है। ग्रामीणों ने थाने पर आकर बताया कि राजकुमार पहले टैक्सी चलाते थे। इसी दौरान वह आर्केस्ट्रा डांसर रजनी और उनकी टीम को कार्यक्रमों में लाया-ले जाया करते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पहले से शादीशुदा राजकुमार ने करीब 15 वर्ष पहले रजनी से दूसरी शादी कर ली थी।
जिला पंचायत सदस्य हैं दूसरी पत्नी रजनी देवी
राजकुमार की दूसरी पत्नी रजनी देवी पिछले पंचायत चुनाव में वार्ड 32 से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं और जीतकर जिला पंचायत सदस्य बनीं। मृतक राजकुमार की पहली पत्नी धनवंता देवी अपने बच्चों के साथ घोड़सारी गांव में रह रही हैं। पहली पत्नी से राजकुमार को तीन पुत्र तथा एक पुत्री है, जिसमें से एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है, और दो पुत्र अविवाहित हैं। आज थाने पर आए पहली पत्नी के एक पुत्र की सूचना पर ही शव के पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई।