We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

टेक

आ रहा है Oppo का दमदार फोन, 7000mAh बैटरी और पानी में भी करेगा काम, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo अगले हफ्ते भारत में अपनी F31 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में 7000mAh बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और IP66 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानें क्या होंगे इसके संभावित फीचर्स, कीमत और किस फोन से होगी टक्कर।
Oppo अगले हफ्ते भारत में अपनी F31 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में 7000mAh बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और IP66 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानें क्या होंगे इसके संभावित फीचर्स, कीमत और किस फोन से होगी टक्कर।

Oppo F31 सीरीज: मोबाइल कंपनी Oppo भारत में धूम मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह 15 सितंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित F31 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ टैगलाइन दी गई है, जो इसकी मजबूती का संकेत देती है। टीजर पोस्टर में दो नए डिवाइस दिखाए गए हैं, जिनमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और शानदार गोल्डन और डार्क ब्लू कलर देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में तीन फोन- F31, F31 Pro और F31 Pro+ लॉन्च हो सकते हैं, जो IP66, IP68 और IP69 जैसी रेटिंग के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित होंगे, जिससे ये किसी भी मौसम में काम कर पाएंगे।

सीरीज में 7000mAh की दमदार बैटरी और 120Hz डिस्प्ले

Oppo F31 में 6.57 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगा। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज हो सकती है। सबसे खास बात यह है कि इस फोन में 7,000mAh की विशाल बैटरी दी जा सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरे के मामले में इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Oppo F31 Pro में MediaTek Dimensity 7300 चिप और 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। वहीं, F31 Pro+ में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 256GB की बेस स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जो इसे सबसे दमदार मॉडल बनाएगी।

जानें क्या होगी संभावित कीमत और मुकाबला

हालांकि कंपनी ने अभी तक Oppo F31 सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले मॉडल्स के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है। F31 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच, F31 Pro की 25,000 से 30,000 रुपये और F31 Pro+ की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस रेंज में Oppo F31 का सीधा मुकाबला Realme 15T 5G से होगा, जिसमें 7000mAh की बैटरी और Dimensity 6400 MAX प्रोसेसर है। Realme का यह फोन 20,999 रुपये में उपलब्ध है। यह देखना दिलचस्प होगा कि Oppo अपने नए फोन में क्या अतिरिक्त फीचर्स देता है, जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वी को टक्कर दे सके।

हमें फॉलो करें

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

पिछले दिनों की पोस्ट...

टेक

अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो इसे ज़रूर पढ़ें

Tech Desk Important changes to your Google Domains account: अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो आपके लिए यह
टेक

ऑनलाइन पेमेंट में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा वॉट्सऐप पेमेंट, जानिए क्या है फीचर

TECH NEWS: वॉट्सऐप से भुगतान के लिए अब उसके अपने पेमेंट के अलावा बाकी अन्य यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…